President Ram Nath Kovind may inaugurate world's largest cricket stadium on 23rd| वनइंडिया हिंदी

2021-02-14 377


The new Sardar Patel Motera Stadium in Ahmedabad will host India's second day-night Test match. India will play a Test match with England in this stadium from February 24 to 28 with a pink ball. This will be the third match of the four-match Test series played between the two teams.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के मैदान पर जारी है जिसके बाद सीरीज का तीसरा और चौथा मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाएंगे। 24 फरबरी से इस मैदान पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा और उससे ठीक 1 दिन पहले यानी 23 फरबरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस स्टेडियम का उद्घाटन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रह सकते हैं।